हम तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, खुदीराम बोस व डॉ राजेंद्र जयंती पर ग्रामीणों ने कहा
ANA/S.K.Verma
अलौली । सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के बैनर तले अमर शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस का 131 वां तथा प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद का 136 वां जयंती अलौली ग्राम कचहरी सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे, शहीद बोस – प्रसाद अमर रहे.. नारो के बीच प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित किया गया। इस अवसर पर फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि खुदीराम बोस सच्चे अर्थों में क्रांतिकारी तथा राजेंद्र प्रसाद भारत रत्न थे। इस अवसर पर अलौली में विगत सप्ताह छह दिन में छह समाजसेवियों सुपारी साल यादव,शिवनंदन यादव, डॉ सुबोध मंडल,भंटू साह,भुवन यादव, उत्तम साह असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर सहृदय विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी , तथा शोकाकुल परिवार को हार्दिक सान्त्वना दी गयी। कार्यक्रम में महेंद्रयादव, बिनोद राम, मो फरीदी, चंदन कुमार, कुलदीप सिंह, राजेंद्र नोनियां , सुरेश राम, सितो यादव,राजकिशोर पासवान, रूदल यादव,राजो यादव, राजकुमार,अरविंद यादव, जामुन साह, उषा देवी, मंटून देवी, आदि ने भाग लिया।