दुग्ध शीतक केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

दुग्ध शीतक केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय के निकट संसारपुर स्थित दुग्ध शीतक केंद्र का ज़िला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में केंद्र में चल रहे निर्माण कार्यों और कार्य कर रहे वर्कर्स के तौर तरीके, केंद्र की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ साथ मिल्क स्टोरेज टैंक एंड नए साइलो का मुआयना किया। मौके पर उपस्थित केंद्र के अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र परिसर की समुचित सफाई निरंतर होनी चाहिए। दुग्ध उत्पादकों के बीच उत्पन्न समस्याओं का समाधान भी समय समय पर करते रहें, ताकि दुग्ध आपूर्ति करने के प्रति उनका उत्साह बना रहे।