सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को दी सलामी, दिया संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को दी सलामी, दिया संदेश

समाहरणालय परिसर में डीएम अमित पांडे, पुलिस लाईन में एसपी चन्दन कुशवाहा, अनुमंडल में एसडीओ अमित अनुराग तथा नगर थाना में प्रोबेशन डीएसपी सह एस एच ओ अनुपेश नारायण ने फहराया तिरंगा

सांसद राजेश वर्मा ने किया अपने प्रधान कार्यालय का उद्घाटन तथा झंडोत्तोलन

ज़िला प्रशासन ने अपने कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। आजादी का जश्न मनाने में पूरा जिला मशगूल दिखा। जगह जगह सरकारी, गैर सरकारी, बैंकों, डाक एवं प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। उन तमाम महापुरुषों को याद किया गया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने आपको न्योछावर कर दिया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मैदान में पुलिस, बीएमपी जवान, एन सी सी कैडेट ने पैरेड किया जिसका निरीक्षण बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क मंत्री सह ज़िला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी एवं जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने सुसज्जित खुली जीप पर सवार होकर पैरेड का निरीक्षण किया। इसकी बाद झंडू सोलन कर जल्दी कुशल निंदिया झंड सोलंकी बार झंडू सोलन के बाद बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री जिला प्रभारी मंत्री विश्व हजारी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। उक्त अवसर पर उपस्थित आमजनों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने जिले में चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सरकार की उपलब्धियों से आमजनों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। मंत्री ने दो स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंचासीन थे ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता आरती, सांसद राजेश वर्मा, विधायक छत्रपति यादव, नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), विनय कुमार सिंह, टी एन तिवारी, प्रोबेशन डीएसपी सह एस एच ओ, टाऊन थाना अनुपेश नारायण के अलावा दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे। समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे, ज़िला विकास अभिकरण कार्यालय में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति में, अनुमंडल कार्यालय में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा, टाऊन थाना में प्रोबेशन डीएसपी सह एस एच ओ अनुपेश नारायण, ज़िला परिषद कार्यालय में रितिका कुमारी, नगर परिषद कार्यालय में सभापति अर्चना कुमारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक पर पूर्व विधायिका पूनम देवी यादव, ज़िला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, ज़िला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ऊर्फ गुड्डू पासवान, सांसद के प्रधान कार्यालय में सांसद राजेश वर्मा, बलुआही स्थित स्मार्ट वुड फर्नीचर मॉल परिसर में समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा, मुख्य डाकघर में मिथिलेश कुमार तथा चित्रगुप्त थाना में थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मुख्य मंच पर ही मंत्री महेश्वर हजारी ने दो वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस लाईन में ज़िले में अपराध नियंत्रण, आर्म्स रिकवरी, शराब बरामदगी एवं शराबियों की गिरफ्तारी में अव्वल कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोपहर में फैंसी मैच और सायंकाल टाऊन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांसद राजेश वर्मा ने सदर अस्पताल परिसर में लगभग 700 आशा कार्यकर्ताओं के बीच नीति आयोग की तरफ से साइकिल का वितरण किया।