नौका पर सवार हो सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने मथार और रहीमपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा

नौका पर सवार हो सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने मथार और रहीमपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा के समय ही एसडीओ ने अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों यथा मथार और रहीमपुर का दौरा नौका पर सवार हो किया और बाढ़ पीड़ितों से मिल उनके दुःख दर्द को सुना। स्थिति को देख मौके पर उपस्थित अधिनस्थ अधिकारियों को राशन और पॉलिथीन मुहैया कराने का निर्देश दिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग के साथ नौका पर सवार थे ज़िला आपदा प्रभारी विवेक, आर ओ शंभु तथा आपदा सलाहकार प्रदीप आदि। अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने बाढ़ पीड़ितों से अपील किया कि बाढ़ जैसी हालात से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन बिल्कुल तैयार है फिर भी बाढ़ पीड़ितों को इस त्रासदी के समय धैर्य रखने की जरुरत है।