चौथम थाना में कार्यरत चौकीदार अनिल कुमार धोखाधड़ी कर ₹95000/- रुपए गबन के आरोप में निलंबित
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। ज़िले के चौथम थानांतर्गत भुतौली मालपा निवासी एवं चौथम थाना में कार्यरत चौकीदार 4/7 अनिल कुमार उर्फ़ अनिक प्रसाद को खगड़िया थाना में15 फ़रवरी 2024 को दर्ज कांड संख्या 101/24 के अनुसार धोखाधड़ी कर ₹ 95000/- पंचानवे हज़ार रुपए गबन करने के आरोप में सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलम्बित कर दिया गया। आरोपित चौकीदार पर पूर्व में भी चौथम थाना कांड संख्या 14/18 में आरोप पत्र संख्या 38/18 समर्पित किया गया था।