नीतिका कुमारी निर्विरोध ज़िप उपाध्यक्ष बनी, करेंगी कार्यवाहक ज़िप अध्यक्ष के रुप में कार्य
56 लाख की हुई अवैध निकासी में दोषियों पर होगी कार्रवाई – नीतिका, ज़िप उपाध्यक्ष
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम अमित कुमार पांडे की देखरेख में ज़िला परिषद सदस्यों की बैठक हुई जिसमें कुल 11 सदस्यों में नीतिका कुमारी के साथ 11 जिप सदस्यों ने भाग लिया जबकि पूर्व जिप उपाध्यक्ष श्वेत शिखा और उनके समर्थक सदस्य मतदान से नदारद रहे। नतीजतन नीतिका कुमारी ज़िला परिषद की उपाध्यक्ष पद पर र्निविरोध चुन ली गई, जो कार्यवाहक ज़िला परिषद अध्यक्ष के रुप में कार्य करेंगी। सनद रहे उपाध्यक्ष श्वेत शिखा पर पूर्व में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था। इसी को लेकर डीएम ने विशेष बैठक बुलाई थी। नवनिर्वाचित ज़िप उपाधयक्ष नीतिका कुमारी ने मीडिया से कहा हमारा सबसे पहला काम होगा ज़िप कार्यालय से 56 लाख की हुई अवैध निकासी के मामले में दोषियों पर शिकंजा कसना और सरकारी राशि गबन करने वालों से रकम की वापसी कराना। भ्रष्टाचारियों का होगा बोलबाला बंद।