कलवार समाज के नेताओं ने दिवंगत बासुदेव भगत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कलवार समाज के नेताओं ने दिवंगत बासुदेव भगत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ANA/S.K.Verma 

पटना। अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा, पटना के संरक्षक बासुदेव भगत (बांका जिला निवासी) जो वर्तमान में भारतीय रेल विभाग में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे तथा सिरसा ( हरियाणा ) में पदस्थापित थे। उनका आकस्मिक निधन विगत 7 अगस्त 2024 को सिरसा में हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा के अध्यक्ष दिनेश कुमार भगत तथा कलवार सेवक समाज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कलवार समाज के दोनों नेताओं ने ईश्वर से कामना किया कि दिवंगत के परिजनों को इस भीषण दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।