एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने किया पौधारोपण
खास खास मौके पर उपहार में पौधा ही गिफ्ट करें – डॉ दिलीप जायसवाल, मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
ANA/Arvind Verma
गोगरी। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में चलाए गये “एक_पेड_माँ_के_नाम अभियान” के तहत अपने जनमस्थल गोगरी जमालपुर, खगड़िया में पौधारोपण किया और लोगों से आग्रह किया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी कर्तव्य निभाएं। युक्त अवसर पर महामंत्री लल्लन मंडल, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता और जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत के अलावा सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित होकर प्रकृति संरक्षण के महाभियान को बल देने का काम किया। मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के गांव उसरी में ग्रामीणों, रिश्तेदारों, बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं शुभेक्षुओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा एनडीए की सरकार सूबे में जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम चला रही है। पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पौधरोपण निहायत जरुरी हो गया है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि खास ख़ास मौके पर अपने रिश्तेदारों या अन्य को बतौर उपहार एक एक पौधा ही गिफ्ट करें। पौधरोपण करने के लिए अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें ताकि भविष्य में पर्यावरण प्रदूषित नहीं हो सके।