केन्द्रीय बजट में बिहार को मिली विशेष आर्थिक पैकेज से होगा सर्वांगीण विकास डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

केन्द्रीय बजट में बिहार को मिली विशेष आर्थिक पैकेज से होगा सर्वांगीण विकास डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

बजट को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापित

ANA/Arvind Verma

पटना। भारत सत्कार के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार सरकार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बजट में बिहार को मिले विशेष आर्थिक पैकेज से बिहार का सर्वांगीण विकास होगा और विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक उन्नति के नए द्वार खुलेंगे। उक्त बातें, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से कही। बजट में बिहार के प्रति दरियादिली दिखाने को लेकर डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण को बिहार की अवाम के तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा अन्य नेता मौजूद थे।