डिजिटल युग में डिजिटल ग्रामीण डाकघरों से नाता जोड़ लाभ उठाएं – मनोज कुमार, पीएमजी (पूर्वी)
डाक चौपाल में पीएमजी के समक्ष ग्रामीणों ने खुलवाया 167 खाता और नया आधार 201
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार और सभापति रंजीता निषाद ने भी ग्रामीणों को किया संबोधित
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को ग्रामीण डाकघरों से जोड़ने और डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से भागलपुर के पोस्ट मास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने ज़िले के जमालपुर गोगरी उप डाकघर अंतर्गत मालिया ग्रामीण डाकघर के निकट एक ग्रामीण चौपाल में उपस्थित दलित व पिछड़े समुदाय के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा हमलोग डिजिटल इंडिया युग में चल रहे हैं। डाक विभाग भी वर्तमान परिवेश में अपनी पुरानी डाक प्रणाली में काफ़ी परिवर्तन कर ग्रामीण डाकघरों को भी डिजिटल कर दिया है। आगे उन्होंने कहा ग्रामीणों की सुविधा हेतु भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की भी व्यवस्था कर दी है जो पेपर लेस है। इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए सिर्फ़ अंगूठे के निशान की आवश्यकता होती है। आईपीपीबी बैंक के खाताधारी को पासबुक के बजाय सिर्फ़ क्यू आर कार्ड दिया जाता है। बस, अंगूठा लगाइये रुपया जमा, निकासी हो जायेगा। हस्ताक्षर या गवाही का कोई झंझट ही नहीं। आगे भागलपुर के पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने ग्रामीणों से अपील किया कि अपने ग्रामीण डाकघर से नाता जोड़ें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। पीएमजी द्वारा दी गई अन्य योजनाओं की जानकारी दिए जाने से ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और ऑन स्पॉट आईपीपीबी बैंक के 08 खाते खुल गए। डाक अधीक्षक नीरज कुमार के अनुसार इस ग्रामीण डाक चौपाल में ग्रामीणों का बचत खाता 28, आवर्ती खाता 79, आई पी पी वी बैंक खाता 8, नया आधार कार्ड बना 201 तथा एस एस ए खाता 52 खोले गए। उक्त अवसर पर गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, गोगरी नगर पंचायत की सभापति रंजीता निषाद, बेगुसराय के डाक अधीक्षक नीरज कुमार, बेगुसराय आई पी पी जी राजीव कुमार, आई पी पी बी बैंक मैनेजर अशोक कुमार तथा लखन निषाद के अलावा दर्जनों डाककर्मी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।