अरे वाह, बेलदौर में फिर दो हथियार आपूर्तिकर्ता 220 जिंदा कारतूस, 02 मोबाईल, मोटरसाईकिल और ₹ 34500/- नकद सहित गिरफ्तार

अरे वाह, बेलदौर में फिर दो हथियार आपूर्तिकर्ता 220 जिंदा कारतूस, 02 मोबाईल, मोटरसाईकिल और ₹ 34500/- नकद सहित गिरफ्तार

एसपी चन्दन कुशवाहा का मंत्र का परिणाम तस्करों में दहशत व्याप्त

ANA/ Arvind Verma

खगड़िया। अरे वाह, बेलदौर थाने में फिर दो की गिरफ़्तारी और जिंदा कारतूस 220, मोटरसाइकिल 01, मोबाईल 02 तथा नकद ₹34500/- बरामदगी हुई। ज़िले का बेलदौर थाना चर्चे में है। वाहन चेकिंग अभियान बेलदौर पुलिस डी आई यू की संयुक्त टीम द्वारा चल रही थी। बेलदौर पचौथ स्थित जोलहनिया पुल पर पचौठ निवासी दो तस्कर दिवेश साह उर्फ देवेश तथा वंशराज कुमार उर्फ़ छोटू को कारतूस, मोबाईल, नकद तथा मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्त ने स्वीकार किया टीकारामपुर, मुंगेर से जिंदा कारतूस खरीदकर खगड़िया एवं अन्य ज़िले में आपूर्ति किया करते थे। एसपी चंदन कुशवाहा के कड़े रुख को देख ज़िले की पुलिस हुई सक्रिय, छापेमारियां निरंतर जारी है। छापामारी दल में शामिल थे डी आई यू प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, बेलदौर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक परेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, प्रोबेशन सफत खातून, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप साह, जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, रंजन कुमार, दीपू कुमार, अनिल कुमार, पुष्पा कुमारी तथा गौतम कुमार आदि।