द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के 26 वादों में 18 की हुई सुनवाई, शेष 08 की सुनवाई 05 अगस्त को

द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के 26 वादों में 18 की हुई सुनवाई, शेष 08 की सुनवाई 05 अगस्त को

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। अमित कुमार पाण्डेय, ज़िला पदाधिकारी सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, लोक शिकायत निवारण, खगड़िया द्वार 02 जुलाई 2024 (सोमवार) को 12ः00 बजे मध्याह्न में कुल 26 अपील वाद की सुनवाई की गई, जिसमें 18 मामले आदेश पर रखा गया, जो निम्न प्रकार हैं :-
1. चन्द्र भूषण कुमार सिंह अनन्य संख्या 6318/2ए0
2. मो0 सलाम अनन्य संख्या 6331/2ए0
3. दिवाकर कुमार अनन्य संख्या 3228/2ए0
4. समुन कुमार दुबे (अधिवक्ता) अनन्य संख्या 5787/2ए0
5. निरंजन सिंह उर्फ घोघो राय अनन्य संख्या 3359/2ए0
6. मनीषा कुमारी अनन्य संख्या 3796/2ए0
7. श्रीलाल सदा अनन्य संख्या 3020/2ए0
8. कुमार राजीव रंजन अनन्य संख्या 3384/2ए0
9. सतीश कुमार सिंह अनन्य संख्या 3459/2ए0
10. संजय कुमार अनन्य संख्या 3050/2ए0
11. अरविन्द कुमार अनन्य संख्या 3694/2ए0
12. धमेन्द्र कुमार एवं अन्य अनन्य संख्या 4071/2ए0
13. सुरेन्द्र चौधरी अनन्य संख्या 2389/2ए0
14. विकास कुमार अनन्य संख्या 3357/2ए0
15 रंजय कुमार अनन्य संख्या 6465/2ए0
16. प्रवीण कुमार अनन्य संख्या 4335/2ए0
17. प्रवीण केडिया अनन्य संख्या 4501/2ए0
18. प्रमोद प्रसाद सिंह अनन्य संख्या 6476/2ए0
शेष 08 मामले में आगामी 05 अगस्त 2024 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।