अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा की राष्ट्रीय बैठक होगी 04 अगस्त को, उदयपुर (राजस्थान) में

अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा की राष्ट्रीय बैठक होगी 04 अगस्त को, उदयपुर (राजस्थान) में

राष्ट्रीय सचिव भावना सुहालका को संयोजक और भैरू लाल कलाल को सह संयोजक बनाया गया

ANA/Prem Kumar

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा की राष्ट्रीय मीटिंग सुहालका भवन, उदयपुर में 4 अगस्त 2024 को आयोजित किया जायेगा, जिसमें देश विदेश से महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी , संस्थापक सदस्य , महासभा के सदस्य एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त जानकारी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव किशोर भगत ने दी। आगे उन्होंने कहा 10 बजे से मीटिंग होगी। राजस्थान के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकी उनके साथ समन्वय स्थापित कर महासभा के उद्देश्य से उन्हें भी जोड़ा जा सके। मीटिंग में महासभा के अबतक के कार्य की समीक्षा करके भावी योजना बनाई जाएगी । जैसा कि विदित है अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा बहुत कम समय में ही समाज की सबसे लोकप्रिय संस्था बन चुकी है। अल्प काल में ही महासभा द्वारा समाज के लिए कई कार्य किए गए। किशोर भगत ने कहा महासभा द्वारा समाज के लोगों के बीच उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों के लिए नागरिक सम्मान (कलचुरी रत्न, कलचुरी गौरव, कलवार कलाल कलार श्री/श्री मति) प्रति वर्ष दिया जाता है। पिछले दो वर्ष ये सम्मान दिल्ली में बड़े मंच से दिया गया। जरूरत मंद लोगों को सहायता दी जाती है। उदयपुर में होने वाले आगामी राष्ट्रीय मीटिंग के लिए राष्ट्रीय सचिव भावना सुहालका को संयोजिका और वरिष्ठ समाज सेवी एवं शिक्षक भैरू लाल कलाल को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर भाई पटेल करेंगे।