अब, बिहार में बिछेगा उद्योग का जाल, बेरोजगार उद्योग स्थापित कर बनेंगे उद्योगपति – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

डॉ आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्योग विभाग, बिहार

अब, बिहार में बिछेगा उद्योग का जाल, बेरोजगार उद्योग स्थापित कर बनेंगे उद्योगपति – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

डॉ आलोक रंजन घोष के निदेशक (उद्योग विभाग) बनने पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी बधाई

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। ज़िले में अपने कार्यकलाप से अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, आईएएस, जो वर्तमान में निर्वाचन विभाग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हैं को बिहार राज्यपाल के आदेश से उद्योग विभाग बिहार के निदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही डॉ घोष बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), पटना तथा बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। एतद संबंधी अधिसूचना बिहार सरकार के समान्य प्रशासन विभाग द्वारा सरकार के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी द्वारा विगत दिनों जारी किया गया। उक्त जानकारी देते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के नए निदेशक (उद्योग विभाग) डॉ आलोक रंजन घोष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आगे डॉ वर्मा ने कहा डॉ घोष जैसे अनुभवी लगनशील व कर्मठ अधिकारी के कारण बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा और बिहार के बेरोजगार युवकों एवं महिलाओं को उद्योग स्थापित करने में काफ़ी सहयोग मिलेगा, जिससे बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति आयेगी । डॉ वर्मा ने कहा खगड़िया वासियों में खुशी व्याप्त है।