प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में हुई ज़िला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक, दिया निर्देश

प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में हुई ज़िला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक, दिया निर्देश

डीएम अमित पाण्डे ने मंत्री महेश्वर हजारी को फूलों का उपहार दे किया स्वागत

हर योजना को निर्धारित लक्ष्य अवधी में करें पर – महेश्वर हजारी, प्रभारी मंत्री

ANA/ Arvind Verma

खगड़िया। बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री सह प्रभारी मंत्री खगड़िया महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक आयोजन से पहले अमित कुमार पांडेय, जिलाधिकारी, खगड़िया द्वारा मंत्री को फूलों का उपहार देकर स्वागत किया गया। उसके उपरांत बैठक में मंत्री ने जिले के सभी पदाधिकारीगण से बारी-बारी से परिचय के साथ विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी ली। बैठक में गोगरी पार्षद द्वारा गोगरी अस्पताल में डॉक्टर की संख्या को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है एवं शिक्षा में सुधार हेतु स्कूलों में बालिका के शौचालय की माँग की गयी।खगड़िया नगर सभापति अर्चना कुमारी द्वारा नगर में सड़क पर पानी जमाव की समस्या, आगंनबाड़ी का अतिक्रमण हटाने एवं प्राईवेट में चले रहे आंगनबाड़ी के लिए जमीन की माँग तथा अन्य समस्याओं से अवगत करवाई गयी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। अध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजना का कार्यो का लक्ष्य, उपलब्धि एवं शेष लंबित कार्यों को विभागीय निर्देशानुसार एवं नियामानुकुल तरीके से कार्यों का निष्पादन करेंगे। उक्त बैठक में खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल, जिलाधिकारी खगड़िया, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता, भूमि सुधार उप समाहर्ता गोगरी, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।