जयहिंद नेशनल पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, आगामी विधान सभा चुनाव पर हुई चर्चा
ANA/Prem Kumar
नई दिल्ली। जयहिंद नेशनल पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ.आशीष श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयहिंद नेशनल पार्टी। डॉ.आशीष श्रीवास्तव का स्वागत पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुरज़ोर तरीके से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर और सभी ने राष्ट्रगान से किया। डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम का आगाज़ सभी को अग्नि को शाक्षी मान कर शपथ दिलाई कि जयहिंद नेशनल पार्टी का हर कार्यकर्ता देशहित और समाज हित के लिए समर्पित रहेगा और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर और पटका पहनाकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजीव मिश्रा ने किया। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक एक कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया क्रमशः राष्ट्रीय महासचिव के.के.श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव, आदर्श श्रीवास्तव, पार्टी के संस्थापक वरिष्ठ नेता सीए पी.के. मिश्रा, हरियाणा प्रदेश प्रभारी सीए सागर हुड्डा जी, उत्तर प्रदेश महासचिव, दया शंकर आदि। पार्टी के सभी सांसद प्रत्याशी का स्वागत और सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया गया, पल्लवी मिश्रा जी ने मेरठ से रहे सांसद प्रत्याशी डॉ.हिमांशु भटनागर का किया, डॉ.नलिनी भटनागर जी ने गौतमबुद्धनगर से सांसद प्रत्याशी डॉ.राजीव मिश्रा का किया और ऋतु झलनी जी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी रहे आकाश श्रीवास्तव जी का किया।पार्टी ने बताया कि संजय सिन्हा जो की चंदौली से सांसद प्रत्याशी थे से किसी निजी कारणों से इस वार्षिक अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाये,पर उनका सम्मान स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने लिया। अधिवेशन में उत्तर-प्रदेश, गुजरात, हरियाणा,बिहार,दिल्ली,महाराष्ट्र, और अन्य राज्यों से आए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने आंग वस्त्र पहना कर किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.के.श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी को पार्टी की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। इसी क्रम में डॉ.राजीव मिश्रा ने पार्टी के अब तक के सफ़र के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को अवगत कराया। आदर्श श्रीवास्तव जी ने पार्टी के विचारों और भविष्य के परियोजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। के.के.श्रीवास्तव जी ने सभी से आग्रह किया कि वह अपने विचार रखें ताकि पार्टी और तेजी से आगे बढ़ सके,उस क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जी ने अपने बहुत ही उत्कृष्ट विचार रखे और घोषणा की कि पार्टी को अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी बहुत जल्द ले कर जाएँगे। इसी तरह सभी लोगों ने पार्टी के हित में अपने अपने विचार और कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव भी रखें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी के बातों, विचारों और सुझाओ को ध्यान से सुना और अपने संबोधन में सबसे पहले सभी का धन्यवाद अर्पित किया और पार्टी को इस मुक़ाम तक पहुँचाने के लिए सभी का अभिनंदन किया। पार्टी दिन पर दिन एक नए मुकाम के तरफ निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी हरियाणा और दिल्ली प्रदेश में ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रिंस श्रीवास्तव, रमेश शर्मा,आदित्य सक्सेना, विपिन वर्मा,मदन लाल, जया, अजीत सिन्हा, हर्ष, सोनू, प्रदीप, मोहित जोशी, गुड्डू श्रीवास्तव एवं अन्य । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महासचिव आदर्श श्रीवास्तव जी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और सभी से पुनः मिलने का आश्वासन दिया।