सदर विधायक विजय खेमका की पहल 100 बेड अस्पताल निमार्ण हेतु भूमि चिंहित करें डीएम
ANA/M.Kumar
पूर्णिया। लोकसभा चुनाव के उपरांत जिलाधिकारी कुंदन कुमार से मुलाकात पर सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के विकास पर आचार संहिता के कारण प्रभावित सम्बंधित योजना की प्रगति पर चर्चा की। विधयाक ने एनडीए सरकार द्वारा पूर्णिया में स्वीकृत योजना आधुनिक बस टर्मिनल निर्माण, श्रमिकों के लिए ESI अस्पताल तथा महामारी जनित रोग के ईलाज हेतु ECRP फेज -2 के अंतर्गत सौ बेड का प्री फैब अस्पताल निर्माण करने के लिए भूमि चिन्हित कर शीघ्र सम्बंधित विभाग को भेजने के लिए डीएम से कहा। गुलाबबाग मेला ग्राउंड में (अमृत योजना) के तहत होगा, अमरुद योजना अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क निर्माण में कृषि विभाग की भूमि को सैरात सूचि से बाहर करने में आ रही बाधा को दूर करने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की आगमन भूमि रानीपतरा सर्वोदय आश्रम गाँधी स्मारक को गाँधी सर्किट से जोड़कर पर्यटकीय सुविधा से लैस करने की दिशा में पहल करने की ओर जिलाधिकारी का ध्यान दिलाया। पूर्णिया में मखाना, ड्रैगेनफ्रूट, स्वीट कोर्न जैसे ज्यादा लाभ वाले क्रोप को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर बनाकर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक ने जिला पदाधिकारी की सराहना की। चुनापुर हवाई अड्डा को शुरू करने में आ रही बाधा का निदान तथा डीएसए ग्राउंड के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के लिए भी विधायक ने कहा | जिला पदाधिकारी ने पूर्णिया के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों से विधायक को अवगत कराया तथा दिए गए पत्र में वर्णित जनहित के कार्यों को पूरा कराने की बात की | खेमका ने पूर्णिया लोकसभा का चुनाव जिला तथा पुलिस प्रशासन की सक्रियता से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया |