अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को बीएलओ ने आवास पर दिया वोटर इनफॉर्मेशन स्लीप
बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों एवं पटना डीएम को दी बधाई
ANA/Indu Prabha
पटना। पटना साहिब लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 194 के बीएलओ ने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष एवं उनकी पत्नी सरिता गुप्ता को उनके आवास पर वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप उपलब्ध कराई। सनद रहे, चुनाव आयोग के द्वारा सभी मतदाताओं के मध्य वोटर इनफॉर्मेशन स्लीप का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पटना के निर्देश के आलोक में मतदाताओं के मध्य वोटर इनफॉर्मेशन स्लीप तथा वोटर गाईड का वितरण किया जा रहा है। खगड़िया में बतौर ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने कई चुनाव कराए थे। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने चुनाव आयोग के पदाधिकारियों और पटना के ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को घर घर वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप पहुंचाने में चुनाव कर्मियों को सक्रिय करने तथ्य मतदाताओं को सहूलियत देने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आगे डॉ वर्मा ने कहा बतौर ज़िला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष अपने कार्यकलापों की वजह से काफ़ी लोकप्रिय थे। इन्हें निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत भी किया गया था।