पोल्ड ईवीएम बज्र गृह में बंद कर किया गया सील, कड़ी सुरक्षा में रहेगा पहरा, मतगणना 04 जून को
बेलदौर विधानसभा के सहरौन में 182 तथा 183 मतदान केन्द्र पर होगा पुनर्मतदान 10 मई को
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, खगड़िया एवं उम्मीदवार के अभ्यर्थी की उपस्थिति में मतदान उपरांत सभी पॉल्ड EVM को प्राप्त कर कृषि उत्पादन केन्द बाजार समिति,सन्हौली, खगड़िया के बज्रगृह में सील कर दिया गया। कृषि उत्पादन केन्द बाजार समिति, सन्हौली, खगड़िया के बज्रगृह में संधारित पोल्ड EVM की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी , खगड़िया द्वारा आदेश जारी कर दंधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनुयक्ति भी कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खगड़िया जिले के अंतर्गत आने वाले 25-खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 150-बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 182-प्राथमिक विद्यालय सहरौन और 183-प्राथमिक विद्यालय सहरौन उत्तर भाग पर, 10 मई, 2024 (शुक्रवार) को रिपॉल कराने का निर्णय लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून,2024 को मतगणना निर्धारित है।