बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पीरनगरा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने भरी हुंकार

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पीरनगरा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने भरी हुंकार

धनबल को छोड़ जनबल को भारी बहुमत से जिताएं – तेजस्वी यादव, राजद नेता

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। इस संसदीय क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पीरनगरा उच्च विद्यालय मैदान बेलदौर में इंडिया गठबंधन से खगड़िया लोकसभा प्रत्याशी संजय कुशवाहा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बिहार के भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी और राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई साधु पासवान,राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, रामवृक्ष सदा, सीपीआईएम विधायक अजय सिंह कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जनबल के उम्मीदवार संजय कुशवाहा को जीताईये न कि धनबल के बाहरी उम्मीदवार को जो कि कभी आपके काम नहीं आयेगें।हमलोग सबको साथ लेकर चलते हैं। हमलोग देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं भाजपा और एनडीए वाले देश के लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं आप बेलदौर के जनता मालिक को तय करना है आपलोग संविधान को बचाने वाले के साथ रहेंगे कि संविधान को समाप्त करने वाले के साथ रहेंगे। आपलोग बेलदौर के मालिक हैं तय कीजिए कि बिहार में सत्रह साल से एनडीए की सरकार है और देश मे दस साल से प्राधानमंत्री हैं फिर भी राज्य में गरीबी है बेरोजगारी है महंगाई है किसान का आय दोगुना नहीं हुआ उनको उनका वाजिब दाम फसल का नही मिल रहा है। बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं। आप बेलदौर के जनता मालिक के लिए कुछ किया नहीं किया। मंहगाई खत्म करना, बेरोजगारी खत्म करना है है,नौकरी चाहिए तो संजय कुशवाहा को जिताइए अगर नौकरी नहीं चाहिए ,बेरोजगारी बढ़ाना है पलायन नहीं रोकना है किसान की आय दोगुना नहीं करना है तो भाजपा को वोट दीजिए। मैंने सत्रह महीने में पाँच लाख लोगों को नौकरी दिया साढ़े तीन लाख नौकरी प्रक्रिया में थी। तालिमी मरकज, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय दोगुना किया। साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिया भाजपा वाले को ये सब ठीक नहीं लगा और चाचा जी को अपने तरफ कर लिया खैर चाचा जी मेरे लिए आदरणीय हैं पहले भी सम्मान करता था आज भी करता हूँ मेरे लिए आदरणीय हैं और रहेंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो आने वाले 15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी देगें तेजस्वी यादव ने सत्रह महीना में बिहार के युवाओं पाँच लाख नौकरी दिया। बिहार में बजली सबसे महंगा है हमारी सरकार केंद्र में बनी तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री कर देगें। मोदी जी ने जो गैस सिलेंडर चौदह सौ से पन्द्रह सौ कर दिया है उसे पाँच सौ कर देंगे। बड़े भाई मुकेश सहनी जो अतिपिछड़ा के बेटा हैं उनके पार्टी के विधायक को खरीद लिया। मुकेश सहनी ने सरकार बनाने में सहयोग किया और उन्हीं के पार्टी को समाप्त करने का कोशिश किया। मुकेश सहनी के विधायक को खरीद बीजेपी में मिला लिया मेरे मुख्यमंत्री को ही मिला लिया। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि यह बीजेपी की सरकार दलित, पिछड़ा,अतिपिछड़ा विरोधी है। लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय की बात करते हैं सभी दबे कुचले शोषित पीड़ित के लिए आवाज उठाते हैं। मैंने सरकार बनाने में मदद किया और मुझे ही सरकार से बाहर कर दिया। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई एवं कारवाई की बात करने वाले गरीबों, दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा , सामाजिक न्याय के पुरोधा व जन-जन की आवाज , लाखों बेरोजगार युवाओं को बहुत ही अल्प अवधि में नौकरी प्रदान कर बिहार को एक नई दिशा प्रदान करने वाले बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता, प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा बिहार के लोगों के लिए किये गये कार्य को देखते हुए खगड़िया में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा रिकॉर्ड मत जिताने का काम करें। जनसभा में जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, जिला महासचिव चंदन सिंह, बेलदौर कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष गौतमचंद्र सहित महागठबंधन के नेता मौजूद थे।