अमित शाह ने गांधी नगर से किया नामंकन, चुनाव 07 मई को, पीएम नरेन्द्र मोदी यहीं के मतदाता

अमित शाह ने गांधी नगर से किया नामंकन, चुनाव 07 मई को, पीएम नरेन्द्र मोदी यहीं के मतदाता

एक छोटे से बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा, सौभाग्य की बात -अमित शाह

ANA/Ronu Verma

अहमदाबाद। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी मेहुल के दवे के समक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया। नामांकन करने के बाद मीडिया से कहा गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए गौरव का विषय है, क्योंकि इस सीट से बीजेपी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व पीएम ने नेतृत्व की है। साथ ही पीएम मोदी यहीं के मतदाता हैं। गांधीनगर बीजेपी की पारंपरिक सीट है। यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। आगे अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता के लिए ढेरों काम किए हैं। उन्होंने गांधीनगर से नामांकन दाखिल कर कहा, ‘आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दोनों इंचार्ज के साथ मैंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। ‘मैं एक छोटे-से बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा हूं। मोदी के नेतृत्व में सीएम और पीएम के नाते बीजेपी की सरकार ने बहुत काम किया। 30 साल से इस क्षेत्र का विधायक और सांसद के नाते प्रतिनिधित्व किया है। जनता के लिए ढेरों काम किए। 5 साल में 22 हज़ार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किए हैं। 22 हजार करोड़ से ज्यादा काम लोकसभा में किया।