एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम के नामांकन बाद मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा नॉमिनेशन फर्स्ट, रिज़ल्ट भी होगा फर्स्ट

एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम के नामांकन बाद मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा नॉमिनेशन फर्स्ट, रिज़ल्ट भी होगा फर्स्ट

ANA/S.K.Verma

किशनगंज। लोक सभा चुनाव की बिगुल बजते और टिकटार्थी टिकट लेते ही अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मुजाहिद अलम ने किशनगंज संसदीय क्षेत्र संख्या 10 से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन आरंभ होने के तीसरे दिन शनिवार को पहला खाता खुला। किशनगंज लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने पर्चा दाखिल किया।जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के नामांकन समय बिहार सरकार के दो दो मंत्री बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान शामिल हुए। मौक़े पर मीडिया से डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा मुजाहिद साहब नामांकन में फर्स्ट किए, विजय श्री हासिल करने में भी फर्स्ट रहेंगे क्योंकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन ” अबकी बार, 400 पार” को सफ़ल करना है। आम जनता की पुकार भी है।