नव नियुक्त मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के उसरी गांव में बंटी मिठाइयां, हुई आतिशबाजी

नव नियुक्त मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के उसरी गांव में बंटी मिठाइयां, हुई आतिशबाजी

खूब उड़ा रंग विरंगे अबीर और गुलाल 

ANA/Arvind Verma

गोगरी। बिहार सरकार के नव नियुक्त मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के पैतृक गांव उसरी सहित आसपास के इलाके में खुशी का वातावरण व्याप्त हो गया जगह-जगह पटाखे और मिठाइयां भी बांटी गई लोग खुशी के मारे एक दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर होली सा माहौल बना दिया डॉ दिलीप जायसवाल के बयोवृद्ध चाचा महेश्वर चौधरी एवं उनके परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे। खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाने वालों में प्रमुख थे वार्ड पार्षद मोहम्मद रुस्तम अली, अधिवक्ता मनोज यादव, राकेश कुमार, मनोज चौधरी, वार्ड पार्षद केशव सुमन, मनोज पटेल, अंकित भगत, संजीव चौधरी, विकास यादव, राकेश चौधरी तथा सुधांशु यादव आदि।