जिला स्तरीय जायसवाल सम्मेलन सह नव वर्ष मिलन समारोह गुलाब जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न

जिला स्तरीय जायसवाल सम्मेलन सह नव वर्ष मिलन समारोह गुलाब जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न

ANA/Arvind Verma

बेगुसराय। गढ़पुरा प्रखंड के रक्सीचौक स्थित तक्षशिला स्कूल के प्रांगण में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के तत्वावधान में बेगुसराय जिला स्तरीय जायसवाल सम्मेलन सह नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब चौधरीने की। मंच संचालन वीरेन्द्र चौधरी ने किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा० पी० के० चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सदाशिव जायसवाल, बेगुसराय नगर निगम के प्रथम महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रेश कुमार साहू, श्री मति अनिता चौधरी, अधिवक्ता मीना चौधरी आदि नेतागण उपस्थित हुए। जिला कमिटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभा समाप्ति के बाद पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों तथा सभी श्रोताओं को स्वादिष्ट भोजन करवा कराया।