गांधी फेलो सपना पाण्डेय ने “गुड टच, बैड टच” पर बच्चों से की खुलकर बातें

गांधी फेलो सपना पाण्डेय ने “गुड टच, बैड टच” पर बच्चों से की खुलकर बातें

पीरामल फाउंडेशन, स्कूलों में बच्चों को कर रही जागरुक

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)। ज़िला मुख्यालय के अरुण मध्य विद्यालय में गांधी फेलो सपना पांडे द्वारा बच्चों को कई महत्व पूर्ण सूचनाएं दी गई जैसे घरेलू हिंसा, हरासमेंट, एब्यूज और उनके कई प्रकार ह्यूमन राइट जो बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी था। गांधी फेलो सपना पाण्डेय विभिन्न टॉपिक पर बात की जिससे बच्चे आगे चलकर गलत और सही में फर्क कर सकें। गांधी फेलो द्वारा “गुड टच, बैड टच” पर भी बातें की गई। साथ ही साथ वायलेंस उसमें से जुड़े महत्वपूर्ण कानून ताकि ऐसा होने पर बच्चे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें और लोगों को भी जागरूक कर सकें। सनद रहे, इससे पहले भी इस स्कूल में पैड बैंक भी गांधी फेलो द्वारा बनवाया गया था और अब उस स्कूल में बच्चों को जागरूक करने का काम भी जोरो शोर से चल रहा है।