फरकिया वासियों को शाम्भवी कृष्णा पर है नाज़ – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
फ्रांस में भारत सरकार द्वारा आहूत संस्कृति और कल्चरल कार्यक्रम का शांभवी कर चुकी हैं प्रतिनिधित्व
ANA/Indu Prabha
खगड़िया (बिहार)। फरकिया के लाल रणवीर यादव (पूर्व विधायक) व ज़िला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की सुपुत्री शांभवी कृष्णा के जन्म दिन पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन व वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा सहित ज़िले के कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व अन्य लोगों ने काफी संख्या में बधाई दिया है। निरंतर बधाई देने वालों का
सिलसिला जारी है। शाम्भवी कृष्णा के जन्मदिन की बधाई व उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डॉ वर्मा ने मीडिया से कहा शांभवी कृष्णा पूर्व विधायक रणवीर यादव व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की एकलौती बेटी है। वहीं उनके व्यवहार से खगड़िया वासी काफी प्रभावित हैं। खास कर बच्चियों में एक आइडल के रूप में जानी जाती हैं। आगे उन्होंने कहा शांभवी भारत सरकार के द्वारा फ्रांस में देश के संस्कृति और कल्चर कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। साथ ही वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ के परेड में शामिल हो कर बिहार का गौरव बढ़ा चुकी हैं। इतना ही नहीं वो भरतनाट्यम् सांस्कृति कार्यक्रम में देश और विदेश में सरकारी कार्यक्रम में भी भाग ले चुकी हैं। डॉ वर्मा ने कहा फरकिया वासियों को शाम्भवी कृष्णा पर नाज़ है जो वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। वहीं शाम्भवी कृष्णा के जन्मदिन पर अरुणोदय सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सह जगदूत सम्पादक अरुण कुमार वर्मा, भारतीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव पाण्डव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, सहित पत्रकार प्रभू जी, ब्रजेश बिभू, अभिषेक राज, सुभम चौहान, कौशल कुमार ने भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।