कोचिंग संस्थान का शीघ्र कराएं निबंधन, वरना एसडीओ करेंगे दंडात्मक कार्रवाई
27 अगस्त की संध्या 04 बजे तक करें ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के यहां आवेदन
आहूत बैठक में डीएम ने दिया आवश्यक निर्देश, एसडीओ रहे मौजूद
ANA/Indu Prabha
खगड़िया (बिहार)। जिले में संचालित कोचिंग संस्थान के निबंधन के संबंध में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई । बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया द्वारा बताया गया कि इस जिले के अंतर्गत कुल 103 कोचिंग संस्थान संचालित हैं लेकिन अब तक मात्र 22 कोचिंग संस्थान के निबंधन हेतु ही आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक निर्णय लिया गया की जो कोचिंग संस्थान के संचालक निबंधन हेतु अभी तक आवेदन जमा नही किए हैं वो अपना आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आगामी 27 अगस्त 2023 की संध्या 4:00 बजे तक जमा करें। उक्त निर्धारित तिथि व समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा वैसे कोचिंग संस्थान के संचालक जो निर्धारित तिथि एवं समय तक निबंधन हेतु अपना आवेदन जमा नहीं करते हैं तो उक्त कोचिंग संस्थान के संचालक के विरुद्ध बिहार कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनिमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डे के अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया कृष्ण मोहन ठाकुर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग एवम कोचिंग संस्थान के संचालक उपस्थित हुए।