ज़िला अतिथि गृह में बनेगा 4.20 करोड़ की राशि से अतिरिक्त 08 कमरों का परिसदन भवन

ज़िला अतिथि गृह में बनेगा 4.20 करोड़ की राशि से अतिरिक्त 08 कमरों का परिसदन भवन

डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने निरीक्षणोपरांत दिया कार्यारंभ का आदेेश

निरीक्षण के क्रम में डीएम के संग सदर एसडीओ भी रहे मौजूद

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)। जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिला अतिथि गृह खगड़िया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को जिला अतिथिगृह में अतिरिक्त परिसदन के निर्माण का कार्य कल से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। ज्ञातव्य हो कि जिला अतिथि गृह खगड़िया में आठ कमरों का अतिरिक्त परिसदन भवन बनाए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 4.20 करोड़ है । यह परिसदन 50’×75′ के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। परिसदन में भूतल पर कॉन्फ्रेंस हॉल ,डाइनिंग हॉल,कार्यालय एवं किचन बनाया जाएगा। प्रथम तल पर चार कमरे और वेटिंग लाउंज बनाया जाएगा द्वितीय तल पर चार कमरे, वेटिंग लाउंज एवम 18’×36′ का हॉल बनाया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डे एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अखिलेश कुमार के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग , विशेष कार्य पदाधिकारी तेज नारायण राय इत्यादि उपस्थित थे।