मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाय – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
महज दस दिनों में नामांकन, एडमिट कार्ड और परीक्षा बन गया मजाक, छात्रों में आक्रोश
ANA/Indu Prabha
मुंगेर। इस विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ प्रशासन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा महज दस दिनों के अंदर विद्यार्थी का नामांकन, एडमिट कार्ड निर्गत और परीक्षा की तिथि घोषित कर देना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जुलाई 2023 से 04 अगस्त 2023 तक होने वाले मुंगेर के अंतर्गत स्नातक पार्ट 3 सत्र 2018 – 2021, 2019 – 2022, 2020 – 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को 24 जुलाई 2023 को अपने अपने कॉलेज में ही एडमिट कार्ड दिए जायेंगे। स्नातक पार्ट – 3 के सभी विषयों के छात्र एवं छात्राएं अपने अपनी विषय की परीक्षा देने के अलावे आपको G.S विषय की परीक्षा देना अनिवार्य है अन्यथा आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक विषय कि परीक्षा का मान्य नहीं होगा। आर्ट्स संकाय वालों के लिए 25 जुलाई को प्रथम पाली में होगी G.S की और साइंस एवं कॉमर्स वालों की द्वितीय पाली में होगी। आगे डॉ वर्मा ने कहा परीक्षार्थियों को कम से कम एक माह का समय परीक्षार्थियों को मिलनी ही चाहिए। डॉ वर्मा ने बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को मद्दे नजर परीक्षा की तिथि अविलंब बढ़ाई जाय। डॉ वर्मा ने कहा आश्चर्य है 10 – 14 जुलाई तक नामांकन, 15- 20 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भराई और थर्ड ईयर का 25 जुलाई से 04 अगस्त तक परीक्षा। इस प्रकार परीक्षार्थियों के साथ मजाक नहीं तो और क्या है ?