जातिय जनगणना में “व्याहुत कलवार” ही कॉलम 122 में दर्ज कराने की अपील
अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महसभा की आहूत बैठक में हुआ निर्णय
ANA/Indu Prabha
पटना। जातिय जनगणना को लेकर अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महसभा के कार्यकारिणी सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिनेश कुमार भगत, एडवोकेट ने की। बैठक में घंटों विचार विमर्श करने के बाद सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातिय जनगणना में “व्याहुत कलवार” ही दर्ज़ कराएं ताकि आसानी से पता चल सके कि बिहार में “व्याहुत कलवार” की वास्तविक जनसंख्या कितनी है। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा कॉलम 122 में अंकित “व्याहुत कलवार” ही बिहार के सभी व्याहुत कलवार से जाति जनगणना में दर्ज़ कराने की अपील भी की गई। आहूत बैठक में उपस्थित थे महामंत्री रौशन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश भगत, स्नेहलता, अनिल भगत, उदय शंकर साह तथा सुप्रिया भगत आदि।