नए डीएम के रुप में अमित कुमार पाण्डेय ने किया पद भार ग्रहण

नए डीएम के रुप में अमित कुमार पाण्डेय ने किया पद भार ग्रहण

तत्कालीन डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने बुके देकर नए डीएम का किया स्वागत

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने नए डीएम अमित कुमार पाण्डेय को दी शुभकामनाएं

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। समाहरणालय भवन स्थित डीएम चेंबर में नए ज़िला पदाधिकारी के रूप में अमित कुमार पाण्डेय ने पद भार ग्रहण किया। तत्कालीन डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने बुके देकर नए डीएम का स्वागत भी किया। नए ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय का बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द

डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया

वर्मा ने मां कात्यायनी देवी की पावन धरती पर स्वागत करते हुए कहा नए डीएम अब ज़िले के नैया को आगे बढ़ाएंगे और डॉ आलोक रंजन घोष के अधूरे कार्य को पूरा करने में पूरा सहयोग करेंगे। डॉ वर्मा ने कहा स्थानांतरण एक रूटीन कार्य है। हर अधिकारियों के कार्य कलापों की ही चर्चा ज़िले में युग युगांतर तक होती रहती है। हर अधिकारियों के कार्य करने का अपना अपना तरीका होता है। डॉ वर्मा ने नए डीएम अमित कुमार पाण्डेय को शुभकामनाएं भी दी।