पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिवंगत पिता गंगा प्रसाद को दिया मुखाग्नि, पंच तत्व में हुए विलीन

पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिवंगत पिता गंगा प्रसाद को दिया मुखाग्नि, पंच तत्व में हुए विलीन

गंगा बाबू के अंतिम दर्शन को विधायक, सांसद व डीएम सहित सैंकड़ों लोग गंगा घाट पर घंटों रहे मौजूद

ANA/Arvind Verma

कटिहार। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने मनिहारी गंगा घाट पर दिवंगत पिता गंगा प्रसाद को मुखाग्नि देकर रीति रिवाज़ से अंतिम दाह संस्कार की रस्म अदायेगी की। घाट पर उपस्थित हजारों लोगों ने अश्रुपूर्ण नम आंखों से अंतिम विदाई दिया। सकड़ों बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्तागण घाट पर मौजूद रहे। बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा बंगाल, नेपाल से भी शुभचिंतकों की हुजूम देखने को मिली। उपस्थित लोगों में प्रमुख थे  मनिहारी विधान सभा के विधायक मनोहर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद कटिहार निखिल प्रसाद चौधरी, कटिहार बीजेपी ज़िला अध्यक्ष व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, बरारी विधायक विजय सिंह, कदवा विधायक विजय सिंह, पूर्व मंत्री हेमराज सिंह,ज़िला पदाधिकारी कटिहार, अंचल पदाधिकारी कटिहार, दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर विजय कुमार भगत, उप मेयर कटिहार मंजूर खान, प्रकाश गोरिया, शिव प्रकाश, शमीम एकवाल,सोनू भगत, शंभु सुमन, धनंजय कुमार तथा राहुल कुमार आदि। इस प्रकार दिवंगत गंगा प्रसाद अग्नि को समर्पित हो पंच तत्व में विलीन हो गए।