आसमान छूती मंहगाई के खिलाफ आक्रोश भरा प्रर्दशन, पीएम, सीएम के विरुद्ध लगे नारे,हुआ पुतला दहन
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। देशव्यापी आह्वान पर प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश का किया पुतला दहन आंदोलन को सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया समर्थन वामपंथी दल भाकपा , माकपा, भाकपा माले , स्वराज इंडिया, माले लिबरेशन , एस यू सी आई के संयुक्त तत्वाधान में राजेंद्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। यह पुतला दहन आसमान छूती महंगाई , पेट्रोल डीजल गैस में मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, निजीकरण के विरोध में तथा किसान आंदोलन के समर्थन में योगेंद्र भवन बलुआही से जुलूस निकालकर विभिन्न मार्गों में प्रदर्शन करते हुए जिले के हृदय स्थल राजेंद्र चौक पर पहुंच कर ” नीतीश मोदी हाय हाय, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मुर्दाबाद ” नारों के बीच पुतला दहन किया गया । पुतले को स्वराज इंडिया के राजनेता विजय कुमार सिंह ने मुखाग्नि दिया । वही सभा की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के संयोजक प्रभा शंकर सिंह ने किया । सभा को भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर सिंह, माकपा के जिला मंत्री संजय सिंह , माले लिबरेशन के चंद्र किशोर वर्मा, एस यू सी आई के जितेंद्र कुमार तथा सदर विधायक छत्रपति यादव ने संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार किसान मजदूर जनविरोधी साबित हो चुकी है। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाठी गोली की सरकार शोषण दमन की नीति चलाकर सत्ता चलाना चाह रही है , जिसका जनता हर संभव विरोध कर रही है। प्रदर्शन में खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार , शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज , एआईएसएफ के अभिषेक कुमार शिक्षक नेता उपेंद्र कुमार मजदूर नेता सुनील कुमार चंद्रजीत यादव , माकपा के केदार नारायण , सच्चिदानंद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद , रजनीकांत कुमार, स्वराज इंडिया के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, विप्लव रणधीर , माले लिबरेशन के अरुण दास आदि ने भाग लेते हुए कहा कि आज पूरे देश में महंगाई व्याप्त है। बेरोजगारी की हालत में नौजवान भटक रहा है , निजीकरण के कारण सभी सरकारी संस्थान को अडानी को बेच दे दिया गया है। स्कूल कॉलेज बंद किए हुए हैं ! पेट्रोल डीजल गैस का दाम बढ़ाकर आम जनता का खून चूसा जा रहा है । ऐसी परिस्थिति में किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं का आंदोलन संगठित तेज करने की जरूरत है , जिससे तानाशाह हिटलरशाह मोदी नीतीश की सरकार को उखाड़ फेका जा सके।