प्रवासी मजदूरों को गांवों में ही मिले रोजगार, प्रधान सचिव अरविन्द चौधरी ने डीडीसी से वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही, अधूरे कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश

प्रवासी मजदूरों को गांवों में ही मिले रोजगार, प्रधान सचिव अरविन्द चौधरी ने डीडीसी से वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही, अधूरे कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश

बैठक में डीडीसी अभिलाषा शर्मा के संग डायरेक्टर शहादत हुसैन एवं पीएमयू लीड यशपाल भी रहे मौजूद

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी द्वारा उप विकास आयुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा एवं निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शहादत हुसैन एवं पीएमयू लीड यशपाल एनआईसी कॉन्फ्रेंस रूम से शामिल हुए। प्रधान सचिव ने लोहिया स्वच्छ भारत अभियान, जीविका दीदियों द्वारा मास्क का उत्पादन एवं सभी पंचायतों में इसके वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अन्य आवास योजनाओं की पूर्णता, जल-जीवन हरियाली अभियान की प्रगति के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन, हर खेत को पानी योजना इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।उन्होंने लोहिया स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लंबित भुगतान को समाप्त करने, अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री वास स्थल सहायता योजना अंतर्गत सहायता राशि का भुगतान करने, मनरेगा के तहत अतिरिक्त मानव श्रम दिवस का सृजन करने, प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और अपूर्ण योजनाओं के पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।