किसान आंदोलन के 06 माह पूरा होने पर किसानों ने मनाया काला दिवस
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर अवसर पर AIKS, बिहार प्रांतीय खेतिहर यूनियन, AIDWA, D. Y. F. I, C. I. T. U के संयुक्त रूप से कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए काला दिवस मनाया गया। इसका नेतृत्व AIKSK जिला कार्यकारीसचिव सच्चिदानंद सिंह जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव सुरेंद्र प्रताप जनवादी महिला समिति की जिला सचिव नीतू देवी , D.Y.F.I के राज्य महासचिव रजनीश कुमार इसके अलावे किसान नेता अनिल कुमार वर्मा, C.I.T.U नेता सुरेंद्र चौरसिया खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विद्यानंद राय, D. Y. F. I के नेतागण इंजीनियर सानू, इंजीनियर धनराज प्रतीक एवं भागीरथ साह जी भी शामिल थे| कोविड-19 का पालन करते हुए या 1 घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया| इसमें तीन प्रीति कानून वापस ले, श्रन संशोधन कानून वापस ले, निजीकरण पर रोक लगाएं कोविड-19 की व्यापक जांच करवाएं कोरोना मरीजों के लिए हॉस्पिटल में उचित दवा एवं वेट की व्यवस्था ऑक्सीजन एवं दवा की कालाबाजारी को रोक लगाने नमन खेतिहर मजदूर एवं प्रवासी मजदूर को 7500/- मासिक भट्टा दे| यह प्रतिरोध कार्यक्रम जिला केंद्र के अलावे बेलदौर से गवास, मानसी के अमनी, गोगरी के उसरी, खगड़िया के बेला, अलौली के मैघौना में आयोजित की गई| यह स्थानीय स्थानीय स्तर पर नेतृत्व मैघौना में सुरेंद्र पासवान, बेला में मिथिलेश केसरी, अमनी में राजगीर सिंह, उसरी में वीरेंद्र कुमार यादव एवं कवास में विनय कुमार सिंह ने किया।