जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पत्रकारों हेतु कोविड-19 टीकाकरण शिविर में पत्रकारों ने लगवाया टीका

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पत्रकारों हेतु कोविड-19 टीकाकरण शिविर में पत्रकारों ने लगवाया टीका

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। जिला जनसंपर्क कार्यालय खगड़िया द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में पत्रकारों हेतु कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में जिला जनसंपर्क प्रभारी आनंद कुमार ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवेंद्र पासवान, वीसीसीएम आशुतोष कुमार की उपस्थिति में एएनएम अंजू देवी द्वारा पत्रकारों को टीका लगाया गया। शिविर में जगदूत न्यूज़ संपादक अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने टीका लगवाया एवं जिला प्रशासन को आभार प्रकट किया। वहीं जिला जनसंपर्क प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका लगाया जाना है । जिसके लिए प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवेंद्र पासवान ने बताया कि आज जिला प्रशासन के निर्देश पर पत्रकारों हेतु शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाया गया एवं बचे हुए पत्रकारों का टीकाकरण भी स्वस्थ विभाग द्वारा किया जाएगा आप सभी पत्रकार इस में भाग लेकर अवश्य लगवाए। टीकाकरण में संपादक अरुण कुमार वर्मा, ब्यूरो हेड देव जी, संवाददाता पांडव कुमार उर्फ पी के ठाकुर, नीरज कुमार ,सुरेश नायक ,सहित रवि शंकर कुमार, चंदन कुमार ,अविनाश कुमार ,रवि कुमार आदि पत्रकारों ने टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद अरुण कुमार वर्मा ने कहा टीकाकरण सभी के लिए आवश्यक है टीका लगाने से पहले डर का भविष्य रहता है परंतु टीका लगने के बाद आप गौरवान्वित महसूस करेंगे। शरीर में किसी भी प्रकार का रोग टीकाकरण में बाधा नहीं पहुंचाता हैं। मैं भी बीमार हूं पर मैंने भी अपने पत्रकारों के साथ साथ टीका लगाया।आप सभी से भी अपील है कि आप सभी भी समय पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं। आप सभी से निवेदन है बहकावे में ना आए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कोविड-19 टीका सभी अवश्य लगाएं।