पूनम यादव(पूर्व विधायक) के सार्थक प्रयास से ही एस आर विद्यालय का हो रहा है कयाकल्प -शास्त्री

पूनम यादव(पूर्व विधायक) के सार्थक प्रयास से ही एस आर विद्यालय का हो रहा है कयाकल्प -शास्त्री

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। श्याम लाल इन्टर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी के सदस्य ईशा देवी एवं आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कहा है कि तत्कालीन सदर विधायक पूनम देवी यादव ने पूर्व विधायक रणवीर यादव के मार्ग दर्शन में स्टेशन रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित श्यामलाल राष्ट्रीय इन्टर विद्यालय के दैयनीय हलात से अवगत कराते हुए बिहार विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सदन के माध्यम से इस प्रत्यक्त विद्यालय भवन के जगह खाली भूखण्ड पर बिहार राज्य आधारभूत शैक्षणिक संरचना के तहत आधुनिक व

एसआर स्कूल की बैठक में पूर्व विधायक पूनम यादव (फाईल फोटो)

आवश्यक व्यवस्थानुकूल भव्य विद्यालय भवन निर्माण कराने की मांग सरकार से की थी।उसी का परिणाम है कि आज इस विद्यालय का कायाकल्प हो रहा है ।जो बिहार राज्य आधारभूत शैक्षणिक संरचना के तहत एक करोड़ बारसठ लाख की लागत से वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला, शिक्षक कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय सहित दो मंजिला विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। शास्त्री ने कहा कि श्यामलाल उच्च विद्यालय के अलावे पूनम यादव तो चमरू शीतल उच्च विद्यालय, माड़र, उच्च विद्यालय

स्कूल में नव निर्मित कार्य जारी

भदास, जेएनकेटी इन्टर विद्यालय,खगड़िया, लाल बाबू कन्या इन्टर विद्यालय,खगड़िया ,उच्च विद्यालय सोनवर्षा रहीमपुर, अवध विहारी संस्कृत उच्च विद्यालय व संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर , उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्हकू मंडल टोला व मथार दियारा, उच्च विद्यालय मेहसौढ़ी, जनता उच्च विद्यालय मानसी एवं बनारसी उच्च विद्यालय सैदपुर सहित महिला कॉलेज और कोशी कॉलेज, खगड़िया के बेहतर प्रगति के लिए जोर लगाते रहे।