45 वाँ फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन में होगा महामूर्खों का जमावड़ा, 27 मार्च 2021 को
ANA/S.K.Verma
खगड़िया । बिहार नगर- ग्राम कल्याण परिषद् के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा के संयोजकत्व में चित्रगुप्त नगर स्थित टॉउन हॉल परिसर में एक बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की पूर्व संध्या पर 45 वाँ जिले का सांस्कृतिक महापर्व होली मिलन समारोह सह फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन आगामी 27 मार्च 2021 को शहर के श्याम लाल इन्टर विद्यालय,खगड़िया के सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।जिसमें साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों तथा कलाप्रेमियों की अहम भूमिका रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू मंडल ने कहा कि वर्मा जी के द्वारा जो हर वर्ष फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन कर समाज में होली पूर्व शांति-सौहार्द का अनुपम संदेश देने का काम करते हैं,जो काफी सराहनीय कदम है।इस कार्यक्रम के सफलता के लिए हम हर संभव सहायता करेंगे। वहीं समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि वर्मा जी विलुप्त हो रही सामाजिक व भारतीय पौराणिक सभ्यता-संस्कृति को होली के पूर्व संध्या पर ऐसे मनोरम व दिल खोल हंसोरम जैसे जानदार और शानदार होली मिलन समारोह सह फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित कर जिन्दा रखे हुए हैं।इस समारोह के सफलता में सबों की भागीदारी होंनी चाहिए।ताकि होली पूर्व जिले वासियों में शांति-सद्भावना व भाईचारे जैसे पवित्र संदेश का सम्प्रेषण हो सके। बैठक को बछौता के मुखिया सुनील कुमार,पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई अधिवक्ता, सुमित चौधरी, डॉ अरविंद कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष,सुभाष चन्द्र जोशी, मनीष कुमार सिंह, किरणदेव यादव, प्रद्युम्न सिंह,सुरेश पोद्दार, चम्पा राय, मधुवाला वर्मा, तितली भारती, पत्रकार मृत्युन्जय कुमार, मदन वर्मा, पंकज गुप्ता,रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया मक्खन साह, धनिक लाल दास,बन्टी कुमार, गीता कुमार गायक, राहुल दीवाना,मनीन्द्र कुमार, नीरज शर्मा, प्रभू जी, सुमलेश कुमार यादव, विक्रम कुमार शर्मा,नगर समाज सेवी अमित कुमार प्रिंस, उदय कुमार यादव, देव जी आदि दर्जनों गणमान्य लोग महा मूर्ख सम्मेलन के सफलता पर बल दिया ।