27 जून को होनेवाला डाक कर्मियों का द्विवार्षिक अधिवेशन स्थगित, अब जुलाई में होगा तय

27 जून को होनेवाला डाक कर्मियों का द्विवार्षिक अधिवेशन स्थगित, अब जुलाई में होगा तय

ANA/Ajay jaiswal

बेगुसराय। केन्द्र सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश के कारण वर्तमान परिस्थिति में 16 जून से 30 जून 2021 तक किसी भी परिस्थिति में भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुपालन के कारण आम सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है।इसी कारण से अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप- सी,बेगूसराय प्रमंडल के विगत 13 जून के कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार द्विवार्षिक अधिवेशन 27 जून को आयोजित किए जाने के निर्णय को सदस्यों एवं उच्च स्तरीय नेतृत्व से विचार विमर्श के आधार पर स्थगित किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रमंडलीय सचिव राम रंजन सिंह ने कहा सदस्यों से विचार विमर्श, वर्तमान महामारी की स्थिति एवं सरकारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप- सी, बेगूसराय प्रमंडल के द्विवार्षिक आधिवेशन की तिथि जुलाई महीने में तय की जाएगी।अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी, बेगूसराय प्रमंडल(बेगूसराय एवं खगड़िया जिले) के सभी सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है।