द्वितीय अपील प्राधिकार की सुनवाई डीएम अमित पाण्डे, आईएएस ने की
22 जुलाई को 10 की हुई सुनवाई, 23 जुलाई को दो और 29 जुलाई को 15 मामलों की होगी सुनवाई
ANA/ Arvind Verma
खगड़िया। द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई। अमित कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार लोक शिकायत निवारण खगड़िया द्वारा 22 जुलाई को कुल 27 अपील वाद की सुनवाई की गई जिसमें 10 मामलें आदेश पर रखा गया जो निम्न प्रकार है
1. योगेन्द्र महत्तों अनन्य संख्या2497/2ंए0
2. शहनाज खातुन अनन्य संख्या 1185/2ए0
3. शैलेश कुमार सुमन अनन्य संख्या 2485/2ए0
4. रेखा देवी अनन्य संख्या 3039/2ए0
5. संजीव कुमार अनन्य संख्या 3449/2ए0
6. समीना खातुन अनन्य संख्या 4068/2ए0
7. राजाराम मसकड़ा अनन्य संख्या 6354/2ए0
8. श्रवण कुमार राय अनन्य संख्या 8558/2ए0
9. मीर इस्लाम अनन्य संख्या 6383/2ए0
10. धीरेन्द्र पंडित अनन्य संख्या 1920/2ए0
2 ( दो) मामले में सुनवाई दिनांक 23.07.2024 को की जाएगी एवं अन्य 15 मामलें में दिनांक 29.07.2024 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।