बिहार दिवस पर छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह, प्रभात फेरी निकाल दिया संदेश
एडीएम मोo राशिद आलम, डीडीसी सन्तोष कुमार एवं डी ई ओ कृष्ण मोहन ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
बिहार दिवस की थीम है “युवा शक्ति, बिहार की प्रगति”
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। बिहार दिवस (22 मार्च) के अवसर पर समाहरणालय परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस वर्ष बिहार दिवस का थीम है “युवा शक्ति बिहार की प्रगति”। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुधार, खुले में शौच से मुक्ति, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि विषयों से संबंधित संदेश और स्लोगन लिखकर अपने हाथों में लिए हुए थे। बिहार गौरव गान भी बजाया जा रहा था और छात्र-छात्राओं द्वारा “युवा शक्ति बिहार की प्रगति” थीम पर नारे लगाए जा रहे थे। प्राथमिक विद्यालय, चंद्रनगर, प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय, बलुआही, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी, मध्य विद्यालय हरदासचक, आर्यवृति कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय, सन्हौली इत्यादि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक भी प्रभात फेरी में शामिल थे। इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय, डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। आज जिले के सभी विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली गई एवं छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी कार्यक्रम में भाग लिया।