छोटे बच्चे को नेगेटिव रक्त उपलब्ध करवाया

छोटे बच्चे को नेगेटिव रक्त उपलब्ध करवाया

ANA (Arvindu News Agency)

पूर्णियाॅं। ना धर्म देखा करते हैं ना जात देखा करते हम रक्तदानी तो सिर्फ जरूरतमंद मरीज की हालात देखा करते हैं उक्त बातें कार्तिक चौधरी ने कही। डेढ़ साल के छोटे बच्चे अर्श को रक्त चढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता थी ब्लड ग्रुप अति दुर्लभ नेगेटिव था। शहर के किसी भी ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था । परिजन परेशान थे । परिजन ने प्यारे भाई शाकिब खान को सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने युवा जागृति मंच संस्थापक कार्तिक चौधरी जी से मदद करने का आग्रह किया। बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवा जागृति मंच सदस्य संजीव कुमार को रक्तदान के लिए कहा गया और उन्होंने तुरंत हामी भरी और साथ ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर दिया । भाई के जोश, जज्बा एवं सेवा भाव को नमन । युवा जागृति मंच सदस्यगण एवं संस्थापक कार्तिक चौधरी ने रक्तदाता बंधु का इस मानव सेवा कार्य में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।