12423/12424 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के मानसी जं. पर प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव 17 जुलाई से
ANA/Indu Prabha
हाजीपुर । यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 12423/12424 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के मानसी जंक्शन पर आगामी 17 जुलाई 2024 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । आगामी 17 जुलाई 2024 से गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली़ राजधानी एक्सप्रेस 18.03 बजे मानसी जं. पहुंचेगी और 18.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़़ राजधानी एक्सप्रेस 07.45 बजे मानसी जं. पहुंचेगी और 07.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।