हर हाल में निर्धारित लक्ष्य करें पूरा – अरविन्द सिंह, डाक अधीक्षक

हर हाल में निर्धारित लक्ष्य करें पूरा – अरविन्द सिंह, डाक अधीक्षक

खाता खोलो अभियान के तहत आयोजित डाक मेला में एक करोड का डाक जीवन बीमा व 2000 से ज्यादा खाता खुला

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में आयोजित डाक मेला का विधिवत उद्घाटन बेगुसराय के डाक अधीक्षक अरविन्द सिंह ने किया, जिसमें जिले के ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया। अपने उद्घाटन भाषण में डाक अधीक्षक ने कहा कोरोनाकाल में हर ग्रामीणों के लिए डाक जीवन बीमा निहायत जरूरी हो गया है ।बस, जरूरत है जरूरतमंद ग्रामीणों तक पहुंचने की। ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक अरविन्द सिंह ने कहा पूर्व निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले डाक कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। आगे उन्होंने मीडिया से कहा इस मेला में विभिन्न डाकघरों से मिली सूचनानुसार 2000 से ज्यादा खाते खोले गए। खाता खो लो अभियान आगामी 15 दिसम्बर तक चलेगा। सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार तथा डाक निरीक्षक दीपक साह ने डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में लेटेस्ट जानकारी दिया । उक्त अवसर पर सब पोस्टमास्टर एन एन चौधरी भी मौजूद थे। डाक मेला में अनिल शर्मा, संजय कुमार, अशोक कुमार, ललन शर्मा, मोo महमूद आलम, रिंकू कुमारी, शशि भूषण तिवारी, सतीश जायसवाल,सीता कुमारी,मंजू देवी, प्रीतम कुमार, लूसी ग्रे, अभिषेक तथा पायल कुमारी के अलावा दर्जनों ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया।