हर पत्रकार को 20000 रुपए मासिक पेंशन तथा 50 लाख का जीवन बीमा कराए सरकार – डॉ अरविन्द वर्मा

हर पत्रकार को 20000 रुपए मासिक पेंशन तथा 50 लाख का जीवन बीमा कराए सरकार – डॉ अरविन्द वर्मा

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया ने दी शुभकमनाएं

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। भारत में प्रेस को ” वाच डॉग” एवं प्रेस परिषद को ” मोरल वाच डॉग” कहा गया है। विश्व में लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। हालांकि, भारत में प्रेस परिषद की स्थापना 04 जुलाई,1966 को हुई थी मगर 16 नवम्बर,1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था, तभी से हर वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारिता से जुड़े हुए सभी पत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों व अन्य सहकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा आज आवश्यकता है, प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखना। आगे उन्होंने कहा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों को सशक्त के उद्देश्य से को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है। डॉ वर्मा ने कहा डिजीटल युग में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां काफी बढ़ गई है। हर क्षेत्रों की तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी गिरावट आई है,इसे नजारा नहीं जा सकता। कुछ लोग,पीत पत्रकारिता करने में ही अपना बड़प्पन समझते हैं, जो आगे चल कर बालू की भीत की तरह ढह जाती है। कुछ तो ऐसे हैं,जो अपना टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। डॉ वर्मा ने मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों से आग्रह किया कि समर्पण भाव से ही पत्रकारिता करें ताकि प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा हो सके और निष्पक्षता बनी रहे। डॉ वर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के हर पत्रकार को 20000 बीस हजार रूपए मासिक पेंशन और कम से कम 50 लाख का जीवन बीमा करना सुनिश्चित करें।