हर घर नल योजना की जांच युद्ध स्तर पर शुरू, कमियों में सुधार का निर्देश

हर घर नल योजना की जांच युद्ध स्तर पर शुरू, कमियों में सुधार का निर्देश

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार खगड़िया जिले के प्रत्येक पंचायत में हर घर नल जल योजना एवं पक्की गली नली योजना की जांच प्रसाशनिक पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायतवार पदाधिकारी व कनीय अभियन्ताओं की टीम बनाई गयी थी। उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा खगड़िया, अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा द्वारा अलौली तथा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव द्वारा गोगरी में जांच की गई। अलौली में वरीय उप समाहर्ता टेश लाल सिंह,मानसी में वरीय उप समाहर्ता राज ऐश्वर्याश्री,परबत्ता में वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार,बेलदौर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय वर्मा,चौथम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी राहुल कुमार,गोगरी में निर्देशक ,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मो सहादत हुसैन द्वारा जांच दल का नेतृत्व किया गया।जांच के दौरान जिन जगहों पर उक्त योजनाओं में कमियां पाई गई उनमे सुधार के निर्देश जांच पदाधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।