हर घर तिरंगा आभियान का पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने किया उद्घाटन
उप डाकपाल मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई तिरंगा गोष्ठी
डाकघरों में आमजनों के लिए उपलब्ध है तिंरगा मात्र ₹25/- रुपए में
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में हर घर तिरंगा आभियान के तहत तिरंगा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप डाकपाल मिथलेश कुमार ने की। आभियान का उद्घाटन पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने की। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ वर्मा ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर तिरंगा आभियान से लोगों को जागरुक किया जा रहा है ताकि
देशवासी अपने अपने घरों और दफ्तरों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिंरगा फहराएं। आगे डॉ वर्मा ने कहा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर जागरुक करते हुए तिरंगे से लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है। आगे डॉ वर्मा ने कहा आज़ादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने विगत 09 अगस्त से ही देश भर में हर घर तिरंगा आभियान चलाने का ऐलान किया था, जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। उप डाकपाल मिथलेश कुमार ने कहा डाकघर में आमजनों के लिए मात्र 25 रुपए में तिरंगा झंडा की बिक्री हो रही है। आईपीपीबैंक के मैनेजर अशोक कुमार ने कहा तिंरगा झंडा घर घर फहराने से लोगों के बीच अतीत की यादें ताज़ा हो जाती है। मौके पर उपस्थित थे खजांची मनीष कुमार, अनिल कुमार, उमेश कुमार, मनोज कुमार तथा सिकन्दर ठाकुर आदि।