सेवा करना मेरा जुनून, राजनीति मेरा पेशा नहीं – डॉ संजीव
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी में एनडीए कार्यालय का हुआ उद्घाटन
ANA/Priyavart singh
गोगरी। परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी जमालपुर में एनडीए के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार एवं परबत्ता के वर्तमान विधायक आर एन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक सभा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें एनडीए के सभी नेता तथा सभी समुदाय के कद्दावर नेता मौजूद थे। सभा समाप्ति के बाद डॉक्टर संजीव कुमार ने पूरे जमालपुर बाजार तथा गोगरी कसबा में घर घर जाकर जनता मालिकों से आशीर्वाद लेते हुए पैदल यात्रा भी किया।वहीं सभा की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद झा ने किया तथा मंच संचालन भाजपा के जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार सिंह ने किया।वहीं सभा को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव,जदयू के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष धुरुब कुमार शर्मा,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष सुजीत चौरसिया,लाल चौरसिया,भाजपा के बिपिन राही,फूलचंद पटेल,जदयू के नूर आलम,जयकुमार सिन्हा, नूर आलम,मो तसोवार,रेनू देवी,आदि सभी पार्टी के नेताओं ने संबोधित किया। वहीं सभा में जदयू के रवि यादव,मीडिया प्रभारी मनमन बाबा,लाल खां, हर्षवर्धन सिन्हा,,गौतम पोद्दार, है ना,श्रावण अग्रवाल,आलोक गुप्ता ,नरेश सुमन,धर्मदेव पटेल,मुन्ना गुरु,राहुल राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।अपने संबोधन में विधायक आर एन सिंह ने कहा कि हमेशा मैं गुंडों के खिलाफ रहा और विकाश के साथ रहा। वहीं डॉक्टर संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मै विकास के नाम पर आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं ।मैंने अपने आप को कभी नेता नहीं परबत्ता विधानसभा का बेटा समझा है।आपको मैं ये आश्वस्त करना चाहता हूं सेवा करना मेरा जुनून है, राजनीति मेरा पेशा नहीं है।