सुबह शोभा यात्रा निकली, तीन बजे से शिव पुराण के प्रख्यात प्रवक्ता भास्करानंद जी महाराज करेंगे कथा वाचन

सुबह शोभा यात्रा निकली, तीन बजे से शिव पुराण के प्रख्यात प्रवक्ता भास्करानंद जी महाराज करेंगे कथा वाचन

दिव्य श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 06 जुलाई से 12 जुलाई तक

ANA/ Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित विश्वनाथगंज मोहल्ले में अशोका होटल के मैदान में दिव्य श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 06 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक किया गया है जिसमें शिव पुराण की प्रख्यात कथा वाचक परम श्रद्धेय महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी श्री भास्करानंद जी महाराज अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं को भक्तिमय करेंगे। आयोजकों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाबा बूढ़ा नाथ मन्दिर, शिवाला रोड, लोहापट्टी से आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। शोभा यात्रा के आकर्षण बिंदु बना रहा थ्री व्हीलर पर फूलों से सुसज्जित व आकर्षक बने हरियाली मय विशाल शिवलिंग। भास्करानंद महाराज जिस मंच कथा वाचन करेंगे उसे लोकलुभावन बनाया गया है। श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था भी की गई है। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बाबा भास्करानंद जी महाराज जी के खगड़िया आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा हमारा सौभाग्य है कि प्रसिद्ध कथा वाचक फरकिया की धरती पर पधारे हैं। डॉ वर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि शिव पुराण कथा का श्रवण अवश्य करें और लाभ उठाएं।