सीबीआई के नए डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल, आईपीएस को कलवार सेवक समाज ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
देश को नाज है ऐसे अधिकारी पर – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। भारत सरकार द्वारा कलवार समाज के सुबोध कुमार जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी और पूर्व पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र को देश के सर्वोच्च संस्थान सीबीआई का डायरेक्टर बनाने पर कलवार समाज को गर्व है। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। डॉ वर्मा ने इसके लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद देते हुए कहा ऐसे नेक, ईमानदार एवं निर्भीक अधिकारी के नेतृत्व में देश अवश्य भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। डॉ वर्मा ने सीबीआई के नए डायरेक्टर सुबोध कुमार
जायसवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आगे उन्होंने कहा सुबोध जायसवाल, भारतीय पुलिस अधिकारी हैं, जिनका जन्म 22 सितंबर 1962 को हुआ था। वह पहले थे मुंबई के पुलिस आयुक्त, भारत का सबसे बड़ा शहर और दुनिया का सातवां सबसे अधिक आबादी वाला शहर। जायसवाल नौ साल तक भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RA&W) के साथ रहे, इस दौरान उन्होंने तीन साल तक RA&W के अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया। अतीत में, सुबोध कुमार जायसवाल ने मुंबई पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र
आतंकवादविरोधी दस्ते की भी सेवा की थी। वह पिछले दशक की शुरुआत में 20,000 करोड़ रुपये के नकली स्टांप पेपर घोटाले की जांच करने वाले विशेष जांच दल के प्रमुख भी थे, और कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारियों और घोटाले के आरोपियों के बीच संबंधों का भी पता चला था। जायसवाल ने आतंकवाद निरोधी दस्ते के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के रूप में सेवा करते हुए सितंबर 2006 के मालेगांव विस्फोट मामले की जांच की। डॉ वर्मा ने कहा देश को नाज है, ऐसे अधिकारी पर।